मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम
ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी में तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल खराब रहा। टीम को एक भी मैच जीते बिना ही इस आईसीसी टूर्नामेंट से रुखसत होना पड़ा है। उम्मीद की जा रही थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम जीत दर्ज कर ज्यादा कुछ नहीं तो कम से कम अपना खाता तो खोल ही लेगी, बारिश ने वो भी नहीं होने दिया। बारिश के कारण इस मैच को रद कर दिया। अब पाकिस्तान के लिए और भी मुश्किल वक्त आने वाला है। टीम को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी झटका लग सकता है। टीम के नीचे जाने की संभावना है।
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिला केवल एक ही अंक
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के तहत होने वाले मुकाबले में बारिश होती रही और पाकिस्तान का खेल खराब हो गया। हालांकि टीम को एक अंक जरूर मिल गया है, लेकिन ये जीत का अंक नहीं है। इसलिए इसके कोई मायने नहीं हैं। इस बीच अगर आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया इस वक्त पहले नंबर पर काबिज है, वहीं पाकिस्तानी टीम नंबर तीन पर है। लेकिन हो सकता है कि उसे यहां नीचे जाना पड़े।
आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर
आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया 120 की रेटिंग के साथ नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। इसके बाद 110 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है। यानी पहले और दूसरे नंबर के बीच काफी ज्यादा अंतर है और फिलहाल टीम इंडिया की पहले नंबर की कुर्सी पर कोई भी खतरा नजर नहीं आता। पाकिस्तान की रेटिंग 106 की है और टीम इस वक्त नंबर तीन पर है। लेकिन ध्यान रखिएगा कि ये रेटिंग आईसीसी ने 26 फरवरी तक ही अपडेट की है। यानी पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच मैच जो रद हुआ है, उसे इसमें काउंट नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के पास आगे आने का शानदार मौका
पाकिस्तान जितनी रेटिंग ही न्यूजीलैंड की है। न्यूजीलैंड की रेटिं 106 है और टीम नंबर चार पर है। इस बीच पाकिस्तान के लिए अब टूर्नामेंट खत्म हो चुका है और वे अब कोई मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, इससे पहले उसे 2 मार्च को भारत से भिड़ना है। न्यूजीलैंड की टीम ये मैच हार भी जाती है तो भी उसे सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। यानी न्यूजीलैंड के पास चांस है कि वो 106 की मौजूदा रेटिंग को बढ़ा सके। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तानी टीम कम रेटिंग के आधार पर नंबर चार पर जा सकती है।
यह भी पढ़ें
AFG vs AUS: अफगानी बल्लेबाज इतिहास रचने के करीब, पहली बार वनडे में होगा ये बड़ा कारनामा
ये मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच इस खिलाड़ी ने ऐसी बात कह मचा दी सनसनी
Latest Cricket News