Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान पर मंडराया एक और खतरा, अब घर पर ही नाक कटने...

पाकिस्तान पर मंडराया एक और खतरा, अब घर पर ही नाक कटने का डर – India TV Hindi


Image Source : PTI
मोहम्मद रिजवान

PAK vs NZ Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने सबसे खराब दिनों में है। टीम ना तो अपने घर पर जीत पा रही है और ना ही घर से बाहर जीत दर्ज कर पा रही है। अपनी ही मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई है। टीम का एक और मुकाबला बाकी है, लेकिन इस बीच टीम पर एक और खतरा मंडरा रहा है। टीम को डर सता रहा है कि कहीं रावलपिंडी में नाक ना कट जाए। 

अभी तक नहीं खुला है पाकिस्तान की जीत का खाता

पाकिस्तानी टीम अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पहले ही मैच में उसे न्यूजीलैंड ने पटकनी दी और इसके बाद भारत ने बुरी तरह से रौं​द दिया। इसके साथ ही उसका चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। हालांकि टीम का अभी एक मैच बाकी है। पाकिस्तान जैसी ही कुछ हालत बांग्लादेश की भी है। उसने भी कोई मैच नहीं जीता है। पहले बांग्लादेश को टीम इंडिया ने हराया और उसके बाद न्यूजीलैंड ने भी पीट दिया। यानी इन दोनों ही टीमों के शून्य अंक हैं। दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है। 

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा रावलपिंडी में मुकाबला

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैच में अगर बांग्लादेश की टीम जीत जाती है तो पाकिस्तान को खाली हाथ इस आईसीसी टूर्नामेंट से रुखसत होना होगा। जो बड़ी बेइज्जती का विषय है। पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड ने उसके घर में हराया, वहीं टीम इंडिया ने दुबई में मात दी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की विजेता टीम अगर खाली हाथ घर जाएगी तो इससे ज्यादा तौहीन की बात और कुछ नहीं हो सकती। वैसे तो ये मैच पाकिस्तान को जीतना चाहिए, क्योंकि टीम बांग्लादेश से तो भारी है, लेकिन क्रिकेट में कहा जाता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है तो बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा भी सकता है। 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले में आगे है पाकिस्तान

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 39 वनडे मैच हुए हैं। इसमें अपरहैंड पाकिस्तान का ही है। पाकिस्तानी टीम ने इसमें से 34 मैच जीते हैं, वहीं 5 मैचों में बांग्लादेश की टीम भारी पड़ी है। हालांकि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर में अभी तक कभी नहीं हरा पाई है। बांग्लादेश ने जो 5 मैच जीते हैं, उसमें से तीन अपने घर पर जीते हैं और दो मैच न्यूट्रल वेन्यू पर जीतने में कामयाबी हासिल की है। अब पाकिस्तान के लिए अपने घर पर इज्जत बचाने के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा। नहीं तो कहीं अगर गड़बड़ हुई तो फिर लेने के देने पड़ जाएंगे। 

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की असली परीक्षा तो अब होगी, 25 साल पुराना बदला लेने का मौका

IPL 2025: इस खिलाड़ी को मिल सकती है KKR की कमान, जल्द शुरू होने वाला है अगला सीजन

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular