Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी? अब PCB की ओर से आया...

पाकिस्तान में नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी? अब PCB की ओर से आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi


Image Source : GETTY
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले महीने की 19 तारीख से हाईब्रिड मॉडल में होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। हालांकि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के स्टेडियमों के चैंपियंस ट्रॉफी तक तैयार होने की कोई उम्मीद नहीं हैं, ऐसे में टूर्नामेंट को किसी और देश में करवाया जा सकता है। या फिर पूरा का पूरा टूर्नामेंट UAE में आयोजित हो सकता है। इन सभी अटकलों के बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका समापन 9 मार्च को फाइनल मैच से होगा। पाकिस्तान का रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करने वाले हैं। हालांकि ये सभी स्टेडियम अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हो सके हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन अटकलों को खारिज किया है कि तीन स्टेडियमों में मरम्मत कार्य में देरी के कारण 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी दूसरे देश में आयोजित की जायेगी। पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होने हैं जबकि भारत के मैच दुबई में होंगे।

तय समय पर तैयार हो जाएंगे स्टेडियम?

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि आईसीसी दल की मौजूदगी इसकी पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करीब 12 अरब रूपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किये हैं। हमने स्टेडियम में चल रहे काम के बारे में पहले बयान इसलिये जारी किया क्योंकि मीडिया तथ्यों की जांच किये बिना अफवाह फैला रहा था।

ICC की टीम करेगी निरीक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ICC पाकस्तान के तीनों स्टेडियमों का निरीक्षण करने के लिए एक टीम पाकिस्तान भेजेगा। अगर 12 फरवरी को वेन्यू सौंपे जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो पूरा टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि PCB का कहना है कि तीनों स्टेडियम का काम फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की सफलतापूर्वक मेजबानी करेगा।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

दिग्गज गेंदबाज 43 साल की उम्र में करेगा वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं 991 विकेट

SA20: आखिरी ओवर का रोमांच, 6 गेंद पर चाहिए थे 14 रन; नवीन उल हक ने यूं पलट दी बाजी

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular