पाकिस्तान से भागा प्रेमी सरहद पार कर भारत में घुस गया। युवक गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। प्रेमिका ने साथ चलने से इनकार कर दिया। लड़की के घरवालों को पता चला तो वे पकड़ने के लिए पीछे दौड़े। युवक दौड़ते-दौड़ते अंधेरे में भारतीय सीमा में 15 किमी अंदर त
.
अब वह बाड़मेर पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने पाकिस्तानी लड़की से अफेयर होने का खुलासा किया है। बाड़मेर (राजस्थान) के एसपी ने कहा- लड़की के चक्कर में बॉडॅर क्रॉस किया है।
लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ जाने से इनकार किया
पकड़े गए युवक का नाम जग्सी कोली (21) है। वह पाकिस्तान के थारपारकर जिले के गांव आकली खारोड़ा का रहने वाला है। यह गांव बॉर्डर से 35 किलोमीटर दूर है। थारपारकर जिले में ही नवातला बॉर्डर से 7 किमी दूर उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड का घर पाकिस्तान के थारपारकर के घोरामारी में है। 2020 से ही अफेयर चल रहा है। 24 अगस्त की रात जग्सी अपनी गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गया था। जग्सी ने लड़की से कहा कि चलो भाग चलते हैं। इससे लड़की ने इनकार कर दिया। इतने में लड़की के घरवालों को भनक लग गई। जग्सी वहां से भाग निकला।
सुसाइड की कोशिश की, बच गया
पुलिस पूछताछ में जग्सी ने बताया कि गर्लफ्रेंड ने घर से भागने से इनकार किया तो दिल टूट गया। उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया। लड़की के घर से भागते समय उसकी चुन्नी वह ले आया था। इसी चुन्नी को गले में बांध लिया और किसी पेड़ के डाल से लटककर सुसाइड करने की कोशिश की। सुसाइड से पहले ही वह डाल टूट गई और जग्सी मरने से बच गया। इसे आशंका थी कि लड़की के घरवाले पीछा कर रहे होंगे। उनसे बचने के लिए 24 अगस्त की रात करीब 12 बजे अंधेरे में जग्सी पैदल ही बॉर्डर के पास आ गया। यहां से भारत-पाक सीमा के नवातला बॉर्डर की तारबंदी पार कर वह भारतीय सीमा (बाड़मेर) में पैदल ही दाखिल हुआ। वह बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के गांव झड़पा पहुंच गया था।
बीएसएफ ने पूछताछ के बाद सोमवार रात पाकिस्तान के युवक को पुलिस को सौंप दिया।
बस की जानकारी करते पकड़ा गया
पाकिस्तानी युवक जग्सी 25 अगस्त की सुबह बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के गांव झड़पा में बस के बारे में जानकारी ले रहा था। वह लोगों से पूछ रहा था कि थारपारकर (पाकिस्तान) के लिए बस कहां से मिलेगी? लोगों को शक हुआ और पुलिस को खबर दे दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में उसके मोबाइल में गर्लफ्रेंड से चैट के सबूत मिले हैं। जग्सी 11वीं क्लास में पढ़ता है।
बाड़मेर में पुलिस और BSF पाकिस्तानी युवक जग्सी से लगातार पूछताछ कर रही है।
दो सिम वाला मोबाइल, डायरी पेन मिला
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार रात युवक को सेड़वा (बाड़मेर) पुलिस को सौंप दिया है। युवक के प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी मिली है। लड़की के चक्कर में बॉर्डर क्रॉस किया है। BSF की ओर से रिपोर्ट दे दी गई है। सुरक्षा एजेसियों की ओर से जॉइंट इनक्वायरी की जाएगी। उसके पास दो सिम का मोबाइल, डायरी, पेन, दवाओं की पर्ची आदि चीजें मिली हैं।
भारत के गेमराराम जैसी जग्सी की कहानी
पाकिस्तान के जग्सी की कहानी बाड़मेर जिले के सज्जन का पार गांव निवासी गेमराराम जैसी है। गेमराराम भी नवंबर 2021 में नाबालिग प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था और लड़की के घर वालों को पता चला तो भाग निकला। भटककर उसने तारबंदी क्रॉस की और पाकिस्तान चला गया था। पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया था। वह कराची जेल में 28 महीने बंद रहा था। बिजराड़ (बाड़मेर) थाने में गेमराराम की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। बेटे के पाकिस्तान जाने के बाद से पिता जुगताराम परेशान थे। बीमारी से उनकी मौत हो गई। गेमराराम के खिलाफ वर्ष 2021 में बिजराड़ (बाड़मेर) थाने में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है। 28 महीने बाद पाक से रिहा होने के बाद गेमराराम बाड़मेर पहुंचा। पूछताछ के बाद बिजराड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बालोतरा जेल में एक साल रहने के बाद गेमराराम जमानत पर बाहर आया है।
यह भी पढ़ें…
बाड़मेर में पाक घुसपैठिया पकड़ा, 15KM अंदर तक घुसा; मोबाइल और डायरी मिली
राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। बाड़मेर से लगती भारतीय सीमा में तारबंदी पार कर घुसपैठिया बॉर्डर से 15 किलोमीटर अंदर सेड़वा के झड़पा गांव तक पहुंच गया था। (पढ़ें पूरी खबर)