पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में मोटरसाइकिल खाई में गिरी
झारखंड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जोबोडीह पुल के पास घुमावदार मोड़ पर एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में घायल युवक की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव निवासी 22 वर्षीय ईश्वर बेसरा के रूप
.
युवक की स्थिति गंभीर
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एएसआई गौर दास के नेतृत्व में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया। डॉक्टर मुकेश बेसरा ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजन पहुंचे अस्पताल
पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। इधर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। परिवहन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है।