घर में हुई चोरी की जानकारी ड्यूटी से वापस आने के बाद एएनएम को हुई।
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी है। इस बार चोरों ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक एएनएम के शहरकोल स्थित घर को निशाना बनाया।
.
चोर घर में रखे हुए 8 से 10 लाख रुपए के सोना और चांदी के जेवर के अलावा नगद रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी ड्यूटी से घर आने के बाद एएनएम को हुई और उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दिया।
वहीं, थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। एएनएम ने अपने पूर्व किराएदार पर शक जाहिर किया है। बताया गया कि बीते 7 फरवरी को जब एएनएम कुंभ में स्नान करने गई थी, तब उनके घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी बाइक की भी चोरी हुई थी।
एएनएम से पूछताछ करती पुलिस।
घर में अकेले रहती है एएनएम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम सुलेखा कुमारी शहरकोल स्थित अपने मकान में अकेले रहती है। उनके दो पुत्र और एक पुत्री बाहर में कार्यरत है। वहीं, बुधवार को सुबह वह पुराना सदर अस्पताल टीकाकरण के कार्य में गई हुई थी। इसी बीच चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
17000 रुपए भी ले गए सुलेखा कुमारी जब अपने घर पहुंची तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि घर के अलमारी में लगभग 8 से 10 लाख रुपए का सोना व चांदी का जेवर था। हाल के दिनों में मैंने अपनी बेटी के विवाह के लिए गहने बनाया था। इसके अलावा अलमीरा में 17 हजार रुपए भी रखे हुए थे। सभी चोर लेकर फरार हो गए।
वहीं, घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि एक घर में चोरी हुई है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।