पुलिस जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को थाना ले आई।
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में दुलमीडांगा गांव के पास एक खेत से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने सबसे पहले इस ट्रैक्टर को देखा। उन्होंने आसपास के इलाके में मालिक का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
.
इसके बाद ग्रामीणों ने हिरणपुर थाना में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को थाना ले आई। पुलिस ने आसपास के थानों से भी संपर्क किया, लेकिन ट्रैक्टर के मालिक का कोई सुराग नहीं मिला।
चोर ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर भाग गए: ग्रामीण
ग्रामीणों का मानना है कि यह ट्रैक्टर चोरी का हो सकता है। उनका अनुमान है कि चोर इसे ले जा रहे थे और स्टेयरिंग फेल होने से दुर्घटना हो गई। इसके बाद चोर ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर भाग गए।
हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को थाने में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी थाना में ट्रैक्टर चोरी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ट्रैक्टर के मालिक का पता लगाने में जुटी है। इस घटना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।