चोरी के बाद खुला ट्रंक और बिखरे सामान।
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। केकेएम कॉलेज के पास स्थित एक विद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ अमर कुमार सिंह के घर से दिनदहाड़े चोरी हुई है। चोर घर से 20 हजार रुपए नगद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।
.
पत्नी के साथ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में थे
घटना शनिवार की दोपहर की है। अमर कुमार सिंह उस समय अपनी पत्नी के साथ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में थे। उनकी पत्नी पिछले दो दिनों से पेट की गंभीर बीमारी के कारण वहां भर्ती थीं। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया।
चोरों ने अलमारी से नकदी और जेवरात चुरा लिए।
चोरों ने घर की बाउंड्री पार कर ताला तोड़ा। फिर अलमारी से नकदी और जेवरात चुरा लिए। अमर कुमार को चोरी का पता तब चला, जब वे पत्नी के इलाज के लिए पैसे लेने घर आए। उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है।
पीड़ित ने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर पूरी जानकारी ली। क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले एक एएनएम के घर में भी चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।