विस्फोट इतना तेज था कि घर का बल्ब भी टूट गया और बच्चा बेहोश हो गया।
पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में एक पावर बैंक ब्लास्ट की घटना सामने आई है। बुधवार को स्कूल से लौटे 11 वर्षीय श्येस शेख ने घर में पावर बैंक चार्जिंग पर लगाया। स्विच ऑन करते ही पावर बैंक में जोरदार विस्फोट हो गया।
.
विस्फोट इतना तेज था कि घर का बल्ब भी टूट गया और बच्चा बेहोश हो गया। परिवार की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत घायल बच्चे को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में पीएलबी कमला राय गांगुली और डॉ. प्रीतम मरांडी ने तत्काल बच्चे का इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसे सलाइन चढ़ाया गया है और इलाज जारी है।
श्येस के पिता स्वर्गीय मुशर्रफ शेख के परिवार को यह हादसा बड़ा झटका लगा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों की तत्परता की सराहना की है। बच्चे को अब होश आ गया है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।