पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तिलभीटा रेलवे स्टेशन के पास एक कबाड़ दुकान में आरपीएफ और सीआईबी टीम ने संयुक्त छापेमारी की। टीम ने चोरी किए गए रेलवे केबल तार बरामद किए। दुकान के मालिक मकबूल शेख को हिरासत में लिया गया है।
.
छापेमारी दल में आरपीएफ से सब इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार चौधरी और सीआईबी से एएसआई पी नारायण शामिल थे। गुप्त सूचना मिली थी कि इस कबाड़ खाने में रेलवे का केबल तार अवैध रूप से खपाया जा रहा है।
छापेमारी टीम को देखते ही वह युवक मौके से फरार हो गया
टीम ने दुकान में छापेमारी के दौरान बोरियों में भरे हुए रेलवे केबल तार बरामद किए। दुकान के सामने सड़क किनारे एक खाली जगह पर केबल तार जलाते हुए एक युवक को देखा गया। छापेमारी टीम को देखते ही वह युवक मौके से फरार हो गया। यह युवक कबाड़ दुकानदार का कर्मचारी बताया जा रहा है। वहीं, टीम तार बेचने वाले मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है
अधिकारियों ने मकबूल से लंबी पूछताछ की। उसके जवाबों से संतुष्ट न होने पर कागजी कार्रवाई के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रभाकर कुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीआईबी अधिकारी पी नारायण ने पुष्टि की कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र में हाल के दिनों में कबाड़ की दुकानों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है।