भारत पाक सरहद के गांव में जल निकासी के प्रबंध का शिलान्यास करते विधायक
फाजिल्का में भारत पाकिस्तान सरहद से सटे गांवों में अब पानी की निकासी का प्रबंध किया जा रहा है l जिसके चलते लाखों रुपए के प्रोजेक्ट के नींव पत्थर रख दिए गए हैं। इस मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने न सिर्फ नींव का पत्थर रखा, बल्कि काम भी शुरू क
.
फाजिल्का से हल्का विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि भारत पाकिस्तान सरहद इलाके के गांव राम सिंह भैणी, झांगड़ भैणी, महात्म नगर, दोना नानका, चक्क रुहेला, तेजा रुहेला, ढाणी सद्दा सिंह, गट्टी नंबर एक इन सभी गांवों का रास्ता राम सिंह भैणी गांव से होकर जाता है l लेकिन पानी की निकासी न होने के चलते इस रूट पर अधिकतर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं l पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा इस पानी की निकासी की मांग की जा रही थी जिसे लेकर पाइपलाइन डालने का काम शुरू करवाया गया है l
निर्माण कार्य की शुरुआत करने पहुंचे विधायक
सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
विधायक ने बताया कि, इसके साथ-साथ गांव गागन के में भी पानी की निकासी, गांव में अधूरे पड़े पैलेस का काम और एक सड़क बनाने के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है l विधायक का कहना है कि करीब 40 लाख रुपया इस दोनों प्रोजेक्ट पर खर्च होगा l जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी l विधायक का कहना है कि इतना ही नहीं बाकी सरहदी इलाके के लोगों की मांगों के अनुसार जरूरी विकास कार्यो को भी शुरू करवाया जाएगा l