पानीपत नेशनल हाईवे पर लगी कार में आग को बुझाते दमकल विभाग के कर्मचारी।
हरियाणा में पानीपत नेशनल हाईवे-44 पर अनाज मंडी के सामने सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे अचानक एक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर
.
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान आग लगते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा जी.टी. रोड स्थित एनएफएल गेट के सामने एलिवेटेड हाईवे पर हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
आग लगने के बाद कार से निकालता काला धुंआ।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
यातायात प्रभावित, पुलिस ने कराया क्लीयर इस हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।