हरियाणा के पानीपत जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मतलौडा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पथरी के पास नाकाबंदी कर एक युवक को 318 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। ईएएसआई जोगिंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मि
.
नाका देख भागने की कोशिश
सूचना के बाद पुलिस ने गोहाना-सफीदों रोड पर माता पथरी के सामने नाका लगा दिया। नाका देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपनी पहचान अनिल उर्फ काला पुत्र रणवीर सिंह गांव जागसी थाना बरौदा सोनीपत के रूप में बताई। तलाशी के लिए ईटीओ ध्रुव गोस्वामी को बुलाया गया।
पुलिस ने बाइक भी की जब्त
तलाशी में आरोपी की पैंट की जेब से एक सफेद लिफाफा मिला, जिसमें काले रंग का पदार्थ था। जांच में यह चरस निकली, जिसका वजन 318 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी मोटरसाइकिल और चरस को जब्त कर लिया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।