Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeहरियाणापानीपत में जिंदा जिला ट्रक ड्राइवर, क्लीनर कूदकर बचा; VIDEO: ट्रैक्टर-ट्रॉली...

पानीपत में जिंदा जिला ट्रक ड्राइवर, क्लीनर कूदकर बचा; VIDEO: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने आगे आकर मारा कट- बिगड़ा संतुलन; पिलर से जा टकराया, यूपी का था रहने वाला – Panipat News


ट्रक में लगी आग, भीतर ही बैठा रह गया था ड्राइवर।

पानीपत में हरिद्वार रोड पर यमुना पुल के नजदीक तूडे़ से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के ट्रक के सामने अचानक कट मारने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर – ट्रॉली को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क पर पिलर से जा टकराया। जिससे ट्रक की तेल की टंकी में आग लग गई और

.

सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्री महाकाल जनसेवा दल के फाउंडर कपिल मल्होत्रा की एम्बुलेंस की मदद से शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया।

आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया था।

आग का था विकराल रूप, मदद नहीं कर सके राहगीर

जानकारी देते हुए क्लीनर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी उसामा ने बताया कि वो करीब 32 वर्षीय ड्राइवर वसीम के साथ राजस्थान के निम्बोल से पत्थर का पाउडर भरकर रूड़की के पास लिब्बरहेड़ी गांव जा रहे थे। जैसे ही वे पानीपत-हरिद्वार रोड पर सनौली खुर्द यमुना पुल के पास पहुंचे तो आगे यूपी की ओर जा रहे तूड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने अचानक कट मार दिया।

32 वर्षीय मृतक ड्राइवर वसीम की फाइल फोटो।

32 वर्षीय मृतक ड्राइवर वसीम की फाइल फोटो।

जिस कारण उसे बचाने के चक्कर में उनका ट्रक सड़क पर खड़े पिलर से टकरा गया। ट्रक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक में आग लग गई। आगे का शीशा टूटने के कारण वह बाहर निकल गया, लेकिन ड्राइवर वसीम अंदर ही फंस गया। देखते ही देखते अंदर जिंदा जल गया। जिसको राहगीरों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग का विकराल रूप होने के कारण नहीं निकाल पाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular