बाइक सवार युवक को देखते हुए राहगीर।
हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नौल्था स्थित नेशनल हाईवे पर ब्राह्मण माजरा मोड के सामने एक टैंपो ने मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार नौल्था निवासी युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इसराना स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।
.
जानकारी के अनुसार गांव नौल्था निवासी रामनिवास जोगी ने बताया कि मेरे पास तीन बच्चे हैं। दो लड़के एक लड़की मेरा बड़ा लड़का निखिल जिसकी उम्र 18 वर्ष है। यह तीनों बहन भाइयों में बड़ा है। कल दोपहर बाद मेरा बडा लड़का निखिल घर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इसराना मार्केट में किसी काम से गया था। निखिल अपना काम करके जब घर वापस आ रहा था तो ब्राह्मण माजरा की तरफ से एक टेंपो पानीपत की तरफ मोड काट रहा था। तभी मेरा बेटा निखिल मोटरसाइकिल पर इसराना की तरफ से आ रहा था। निखिल ने मोटरसाइकिल को ब्रेक मारने की कोशिश की। परंतु ब्रेक नहीं लगा पाया तो मोटरसाइकिल मोड काट रहे टेंपो के पिछले हिस्से से जा टकराई। जिससे निखिल को काफी चोटें आई है। मोटरसाइकिल का आगे का हिस्सा टूट गया। हादसा देख ब्राह्मण माजरा मोड पर इकट्ठा हुए काफी लोगों ने तुरंत उसी टेंपो में घायल को लिटाकर इसराना स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद निखिल को घर भेज दिया गया।