हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर के गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। दोनों बाइक पर दो युवक सवार थे, जो नीचे गिर कर लहूलुहान हो गए। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
.
हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे की शिकायत मृतक के प्रत्यक्षदर्शी चचेरे भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
चचेरा भाई मदद के लिए रुका था
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में गोविंद ने बताया कि वह गांव जलमाना का रहने वाला है। 24 जनवरी को वह अपने निजी काम से बाइक पर सवार होकर छाजपुर गांव गया था। शाम करीब 7 बजे जब वह गांव जलमाना जा रहा था, तो रास्ते में बहरामपुर गेट के पास पहुंचा तो एक पानी के टैंकर से जुड़ा हुआ टैक्टर बापौली की ओर से आ रहा था।
हादसे के बाद मौके पर लहूलुहान पड़ा मृतक रविंद्र।
देखते ही देखते ट्रैक्टर चालक ने उसके चल रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक चालक नीचे गिर गए और लहूलुहान हो गए। हादसे के बाद वह मदद के लिए बाइक से नीचे उतर कर घायलों तक पहुंचा, तो उसने देखा कि हादसे में उसका चचेरा भाई रविंद्र भी घायल हुआ है।
हादसे के बारे में तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर की गई। डायल 112 की गाड़ी से वह अपने चचेरे भाई को नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
दो बच्चों का पिता था मृतक गोविंद ने बताया कि उसके चाचा का लड़का रविंद्र 32 वर्षीय था। वह दो बच्चों का पिता था। अभी वह 10 दिन पहले बेटे का पिता था। बेटे से पहले डेढ वर्षीय बेटी है। वह एक निजी कंपनी में जॉब करता था।