हरियाणा के पानीपत शहर में दादा के भाई यानी रिश्ते में लगने वाले दादा ने ही 14 साल की नाबालिग पोती के साथ रेप किया। आरोपी दादा तांत्रिक विद्या जानता है। इसी विद्या से पोती के बीमार पिता को ठीक करने की बात कही। वह उसे कुछ दिन साथ रखने के बहाने गांव से
.
यहां उसके साथ कई दिन तक बार-बार रेप किया। जिससे नाबालिग 3 माह की गर्भवती हो गई। मामले का पता लगने पर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहाना बनाकर लाया था गांव से मामले किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है। जहां एक 42 वर्षीय दादा पानीपत के ही एक गांव में रहने वाले अपने बेटे के घर गया। जहां उसने उनकी 14 साल की बड़ी बेटी को उसके साथ घर भेजने को कहा। कारण पूछने पर उसने कहा कि क्या ये उसकी बेटी नहीं है, वह इसे कुछ साथ रखेगा और घर के अन्य बच्चे इसके साथ खेल लेंगे।
बहाना बनाकर वह उसे शहर की एक कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में ले गया। जहां उसने यहां रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों की आंखों में धूल झोंक कर लड़की के साथ कई बार रेप किया। बच्ची ने इस बारे में किसी को नहीं बताया। क्योंकि आरोपी ने कहा था कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वह तांत्रिक विद्या से उसके पिता को और बीमार कर देगा।
यूं हुआ खुलासा बीते दिनों बच्ची की तबियत खराब रहने लगी। परिवार वाले उसे अस्पताल भी ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने सेहत देखकर कहा कि शायद वीकनेस की वजह इसी तबीयत खराब है। दवाइयां दी, लेकिन उससे ठीक नहीं हुई। मां ने गौर किया तो बेटी के मासिक धर्म भी नहीं आ रहे थे।
अब बच्ची के पेट दर्द के साथ उल्टियां शुरू हुई। जिससे मां को संदेह हुआ। उसने घर पर ही किट की मदद से चेक किया, तो बच्ची की प्रेग्नेंसी पॉजिटिव मिली। काफी बार पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके साथ दादा ने ये सब किया है।