हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में नशे के आदी पति ने पैसों के लिए पत्नी को अपने दोस्तों के साथ सोने का दबाब डाला। इतना ही नहीं, उसने महिला के नाम की फेक आईडी बनाकर उस पर पोर्न वीडियो डाले। पति ने कहा कि उसे सिर्फ पैसा चाहिए, वह कैसे भी लाकर दे। 5
.
दोस्तों के साथ सोने पर पैसे मिलने की कहता था बात पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह हरिसिंह कॉलोनी की रहने वाली है। उसकी शादी फरवरी 2020 को पंकज निवासी डाबर कॉलोनी पानीपत के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा। इसके बाद उसके पति व सास ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया।
बात-बात पर उसे दहेज न लाने के ताने दिए जाने लगे। महिला ने बताया कि उसका पति शराब, जुआं-सट्टे का आदी है। जोकि अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं, अपने दोस्तों को घर बुलाता है। कहता है कि इसके साथ जो करना है, करो। साथ ही पत्नी को कहता है कि इनके साथ सोना पड़ेगा, ताकि उसे पैसे मिल सके। वह दिनभर उसे घर में भी बंद कर चला जाता था।
पंचायती फैसले के बाद ले गया घर, फिर की मारपीट
20 नवंबर 2024 को पंचायती तौर पर फैसला होने के बाद वह वापस ससुराल चली गई थी। घर ले जाने के बाद पति ने फिर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, वह घर छोड़कर चला गया। इसके साथ ही पति ने उसके नाम की एक आईडी बनाकर उस पर पोर्न वीडियो डाली। कहा कि उसे सिर्फ पैसा चाहिए, वह जहां मर्जी से जिस तरह भी लाए। अब पति ने उसे व उसकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया है।