पानीपत जिले के थाना इसराना के गांव बलाना में पूर्व विधायक मंसाराम के 76 वर्षीय भतीजे बलवान सिंह की हत्या का मामला अब सीआईए-1 को सौंप दिया गया है। सीआईए टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
जानकारी के अनुसार बलवान सिंह 5 मई की रात को अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। अगली सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके बेटे राकेश कुमार ने मकान जाकर देखा। बलवान सिंह चारपाई पर मृत मिला। उनके सिर से खून निकल रहा था और गले में रस्सी के निशान थे। थाना इसराना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ग्रामीणों ने एसपी से की मुलाकात
पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन 24 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने एसपी पानीपत से मुलाकात की। ग्रामीणों की मांग पर एसपी ने मामले की जांच सीआईए-1 को ट्रांसफर कर दी है। पुलिस अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है।