चोरी के बाद घर में बिखरा सामान।
हरियाणा के पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी में महज रात भर से बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने मकान से सोने-चांदी के आभूषण समेत कैश चुरा लिया। परिवार घर को लॉक कर बाहर गया था। जब पिता ने घर पहुंच कर सामान चेक किया, तो सब बिखरा मिला।
.
पूरे घर का सामान बिखेर गए चोर
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में आसीर ने बताया कि वह विद्यानंद कॉलोनी का रहने वाला है। 13 अप्रैल की रात करीब 9 बजे वह अपने मकान का ताला लगाकर परिवार सहित बाहर गया था। उसके पिता को वह घर छोड़ गया था। मकान के अंदर भी कुंडी लगी हुई थी।
चांदनीबाग थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
उसके पिता ने घर के भीतर जाकर चेक किया तो सारा सामान बिखरा हुआ था। सामान चेक किया तो मकान से चार मोबाइल फोन, नाक के सोने के आभूषण, चांदी की अंगूठी समेत 35 हजार रुपए कैश चोरी हो गया। आसीर ने बताया कि चोरों ने घर के भीतर सारा सामान बिखेरा हुआ था। चोर, पूरे घर का सामान बिखेर गए।