पुलिस थाना मतलौडा, जिला पानीपत।
हरियाणा के पानीपत जिले के थाना मतलौडा अंतर्गत गांव नैन से एक लड़की कल सुबह सेंटर पर पढ़ने के लिए गई थी, परंतु वापस घर नहीं पहुंची।
.
बच्चों को पढ़ाने में मदद कर रहा था पिता
मामले के अनुसार गांव नैन निवासी भारतु के पास दो लड़के दो लड़की है, दोनों लड़कियां बड़ी है। पिता अपने बच्चों को पढ़ाने में बहुत मदद कर रहा था। उसने अपनी बेटियों को खूब पढ़ाया लिखाया। वहीं दूसरे नंबर की बेटी को वो पढ़ा लिखा रहा था और अपनी बेटी की हर खुशी पूरी करता था। उसने अपनी बेटी को महंगा फोन भी लेकर दिया था।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू
उसने बताया कि कल सुबह मेरी बेटी रोजाना की तरह पढ़ने के लिए सेंटर पर गई थी, जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची, तो परिवार को चिंता हुई और इधर उधर जाकर ढूंढने का प्रयास किया। सेंटर पर भी जा करके पता किया, लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला। मैंने अपनी रिश्तेदारी में भी फोन पर पता किया, कहीं भेद नहीं लगा। मेरी बेटी के पास एक फोन भी है, जो अपनी पढ़ाई में इस्तेमाल करती थी।
मैने आज थाना मतलौडा में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को मामले की सूचना दी, ताकि मेरी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।