Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारपापा ने पीट-पीटकर मां को मार डाला, फंदे से लटकाया: मृतका...

पापा ने पीट-पीटकर मां को मार डाला, फंदे से लटकाया: मृतका के बेटे ने शराबी पिता की खोली पोल; आरोपी की सास बोली- खा-पीकर मारता था, कहता था मर्डर करेंगे – Purnia News


पूर्णिया में मंगलवार की देर रात ससुराल में महिला की फंदे से लटकती हुई लाश मिली है। शव घर में रस्सी से झूलता हुआ मिला। घटना को लेकर मृतका के बड़े बेटे और मायके वालों ने शराबी पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के बेटे ने कहा कि पिता ने मां को पीट कर

.

प्रत्यक्षदर्शी बेटे का आरोप है कि पिता ने मां का मर्डर किया है। किसी के सामने मुंह खोलने पर ऐसा ही अंजाम भुगतने की धमकी दी है। मृतका के परिजनों ने स्थानीय थाने में हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने पहले आरोपी पति को हिरासत में लिया और अब पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है। पुलिस मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही अमौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपूर पंचायत के वार्ड नंबर-1 के ईदगाह टोल गांव की है। मृतका की मां का कहना है कि दामाद शराब पीकर मारपीट करता था और कहता था कि मर्डर कर देंगे।

22 साल पहले धूमधाम से हुई थी शादी

मृतका की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपूर पंचायत के वार्ड नंबर-1 के ईदगाह टोल गांव निवासी मो. अजमद अंसारी की पत्नी बीबी अजमेरून (43) के रूप में हुई है। मृतका की मां फिरोजा खातुन ने बताया कि 22 साल पहले धूमधाम से उन्होंने अपनी बेटी की शादी अजमद अंसारी से की थी। लड़के को शराब की बुरी लत थी, उन्हें ये बात शादी के बाद पता चली।

शराबी पति पर पत्नी की हत्या का आरोप है।

दामाद शराब के नशे में अक्सर उनकी बेटी से मारपीट करता था। शराब की बुरी लत के कारण पत्नी फिरोजा खातुन और बेटे जावेद अंसारी काम किया करते थे। शराब की लत ने दामाद को गुस्सैल और चिड़चिड़ा बना दिया था। कुछ दिनों से उसकी प्रताड़ना बढ़ गई थी। वो पत्नी को पीटता था। जब बेटा मां को बचाने जाता, तो उसके साथ भी मारपीट होती थी।

एक सप्ताह पहले मारपीट की कही थी बात

एक सप्ताह पहले मृतका फिरोजा खातुन ने फोन कर मायके वालों को मारपीट की बात बताई थी। मिलकर चलने की बात कहकर घर वालों ने इस बात को टाल दिया था। मृतका की मां ने बताया कि वारदात से पहले दिन बेटी से आखिरी बार बात हुई। वो रो रही थी। इसके बाद देर शाम को फोन ऑफ आने लगा।

घटना वाली रात बेटे ने कॉल कर जानकारी दी कि पापा ने मां को पीट पीटकर मार डाला है। फिर शव को फंदे से लटका दिया। पापा ने धमकाते हुए कहा कि किसी के सामने मुंह खोला, तो तुम्हारा भी ऐसा ही हाल होगा। किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और अगले सुबह कॉल कर जानकारी दी।

शरीर पर मारपीट के थे निशान

मृतका की मां कहती है कि बुधवार देर शाम जब वो बेटी के मायके पहुंची, तो लाश घर में फंदे से लटकती हुई मिली थी। शरीर पर मारपीट के निशान थे। उन्होंने उसकी सूचना अमौर थाना की पुलिस को कॉल कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मां और बेटे के आरोप पर पुलिस ने मृतका के आरोपी पति मो अमजद अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालांकि, अब पुलिस ने उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular