लखनऊ16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में सेक्टर-एम में रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर राजू राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। राजू मूल रूप से उन्नाव के अजगैन के रहने वाला था। वह अपनी पत्नी मंजू और चार बेटों साहिल, अभिषेक, कृष्णा और गंगू के साथ आशियाना कॉलोनी के सेक्टर-एम-1 में रहते थे।
राजू दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे, जबकि उनकी पत्नी घरों में काम करती थी। घटना बुधवार शाम की है। जब पत्नी काम पर गई थी और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान राजू ने कमरे में लगे पंखे के हुक में दुपट्टे से फांसी लगा ली। पड़ोसियों ने उन्हें फंदे पर लटका देख पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने राजू को फंदे से उतारकर लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।