लुधियाना| भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस की ओर से डाबा कॉलोनी में प्रकट दिवस के मौके पर पावन सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई महिला विंग की प्रधान रिया खोसला, धर्मवीर अनारिया ने की। भगवान वाल्मीकि जी रामायण से ही हमें चारो ऋतु तथा सभी
.
रामायण से ही पता चलता है कि एक पिता, पुत्र, पत्नी, भाई और दोस्त का किरदार कैसा होना चाहिए। भगवान वाल्मीकि जी के हाथ में सुशोभित कलम हमें शिक्षा के लिए प्रेरित करती है व इसलिए हमें अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करना चाहिए।