Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के नाम पर ठगी: साइबर जालसाज...

पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के नाम पर ठगी: साइबर जालसाज व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे, जांच में जुटी पुलिस – Lucknow News



लखनऊ में साइबर जालसाजों ने यूपी पावर कार्पोरेशन के चेयमैन आशीष कुमार गोयल की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी की कोशिश की। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की जा रही है। शक्ति भवन के इंजीनियर ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की

.

शक्ति भवन के अनुरक्षण इकाई में एके सक्सेना इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल के नाम पर मैसेज भेजकर पैसे की मांग की जा रही है। जालसाजों ने व्हाट्सएप पर उनकी डीपी भी लगा रखी है।

एके सक्सेना का कहना है कि अध्यक्ष की फोटो लगाकर जालसाज अलग-अलग लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है। जालसाज इस तरह व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर अनुचित इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके चलते भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular