अमृतसर | आल इंडिया पिंगलवाड़ा चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से ईको सिख संस्था के सहयोग से होशियारपुर में भगत पूरण सिंह की याद में गुरु नानक पवित्र जंगल लगाने की मुहिम का आगाज किया गया। इसका शुभारंभ पिंगलवाड़ा की मुख्य सेवादार बीबी इंद्रजीत कौर ने किया। उनक
.
पवनीत सिंह ने बताया कि उक्त समस्त जंगल 1400 वर्ग मीटर में स्थापित किया गया है। मुहिम के पहले चरण में 44 विभिन्न प्रजातियों के 3300 पौधे लगाए गए हैं। बीबी इंद्रजीत कौर ने कहा कि भगत पूरण सिंह अपने जीवन में लोगों को वातावरण प्रदूषण प्रति जागरूक करते रहे हैं। इसलिए पिंगलवाड़ा द्वारा अपनी नर्सरी भी स्थापित की गई है इसके तहत विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं में 15 साल से पौधे लगाए जा रहे हैं। डा. रजिंदरपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में स्थापित डैफ स्कूलों के तहत जिला होशियारपुर के गांव नारायणगढ़ में भी स्कूल स्थापित किया गया है।