Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeहरियाणापिंजौर में नशे की समस्या से लोग परेशान: डीसीपी के सामने...

पिंजौर में नशे की समस्या से लोग परेशान: डीसीपी के सामने उठाई समस्या; एक महीने में हालात बेहतर करने का मिला आश्वासन – Panchkula News


पिंजौर के गांव शाहपुर पहुंची डीसीपी हिमाद्रि कौशिक 

हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ फूल रहा है। इससे लोगों की नाक में दम हो गया है। पिंजौर के ग्रामीण क्षेत्र मे दौरा करने पहुंची पंचकूला डीसीपी हिमाद्रि कौशिक को लोगों ने इस समस्या से अवगत करवाया और समाधान करने की मांग की। डीस

.

ग्रामीणों की इस समस्या पर डीसीपी कौशिक ने नशा बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। जिसके तहत उन्होंनें गांव में स्पेशल नाका लगाने, ईरावी व राइडर की गश्त बढ़ाने, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात करने के आदेश दिए हैं।

पिंजौर के गांव शाहपुर में डीसीपी हिमाद्रि कौशिक को समस्या बताते ग्रामीण

डीसीपी ने पिंजौर थाना प्रभारी रूपेश चौधरी व एसीपी कालका आशीष कुमार को भी नियमित चैकिंग के आदेश दिए है। साथ ही ग्रामीणों व संबंधित पुलिस अधिकारियों का एक वाट्स अप ग्रुप बनाने की बात कही ताकि आपसी तालमेल से जानकारी जुटाकर नशा की समस्या को दूर किया जा सके।

उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वे नशे की समस्या को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7087081100 व 7087081048 पर बिना डरे सूचना दे। जिससे पुलिस आपकी सहायता कर सकेगी। आपकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपके गांव में किसी को नशे की लत है तो तुरंत चौकी इन्चार्ज को बताए। इसमें किसी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस कोई कानूनी कार्रवाई नही करेगी बल्कि आपको सामान्य नागरिक अस्पताल में मुफ्त इलाज करवायेगी।

पिंजौर के गांव शाहपुर में ग्रामीणों से बात करती डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और अन्य अधिकारी

पिंजौर के गांव शाहपुर में ग्रामीणों से बात करती डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और अन्य अधिकारी

डीसीपी ने ने ग्रामीणों को 1 महीने में हालात बेहतर करने की बात कही है। डीसीपी ने लोगों की अन्य समस्याओं पर भी बातचीत की।

इस मौके पर एसीपी कालका आशीष कुमार, पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रुपेश चौधरी, पुलिस चौकी मड़ावाला इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, शाहपुर गांव के सरपंच बलदेव सिंह, बीडीसी रविकांत शर्मा, एक्स सरपंच रामपाल व ग्रामीण मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular