पीलीभीत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक तेज रफ्तार पिकअप ने तेंदुए को टक्कर मार दी. यह हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे हुआ. चालक ने सड़क पार कर रहे तेंदुए को टक्कर मारने के बाद उसे लगभग 300 मीटर तक घसीटा.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायल तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश की. लेकिन गंभीर चोटों के कारण तेंदुए की मौत हो गई. रविवार को हुए पोस्टमार्टम में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दो वर्षीय मादा तेंदुए की अगली टांग टूट गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी रीढ़ की हड्डी और अगला कैनाइन दांत भी टूट गया. गाड़ी से घसीटने के कारण तेंदुए का पेट कई इंच तक फट गया. इससे उसकी आंतें बाहर आ गईं।

पीलीभीत सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत डीके ने बताया कि पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. वन विभाग के सामने ऐसे हादसों को रोकने की चुनौती है।