देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिकअप में कबाड़ के नीचे मिले गोवंश।
संतकबीर नगर में गोवंश तस्करी का एक मामला सामने आया है। कोतवाली खलीलाबाद से 300 मीटर दूर भेली मंडी में रविवार सुबह 5 बजे एक पिकप का टायर फट गया। गाड़ी में सवार लोग टायर बदलवाने की बात कहकर चले गए, लेकिन वापस नहीं लौटे।
सुबह 8 बजे तक जब तस्कर नहीं लौटे, तो कुछ लोगों को पिकप हिलती दिखाई दी। लोगों ने तिरपाल हटाकर देखा तो पिकप में बोरों में कबाड़ भरा हुआ था। कबाड़ हटाने पर नीचे से 6 बैल मिले। इन बैलों को क्रूरता से पैर और मुंह बांधकर रखा गया था।
पुलिस और गौरक्षा प्रकोष्ठ की टीम दोपहर 12 बजे मौके पर पहुंची। कैटल कैचर वाहन से पशुओं को निकालकर प्राथमिक इलाज कराया गया। इसके बाद सभी बैलों को मगहर स्थित गौशाला भेज दिया गया।
एएसपी सुशील सिंह, सीओ मेंहदावल सर्वदमन सिंह, चौकी प्रभारी बरदहिया ललितकांत और चौकी प्रभारी मगहर मनीष जायसवाल ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता और गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है।