रायपुर कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास खारुन नदी में बने एनीकेट में दो युवकों डूब गए। लोगों ने मुजगहन थाना को इसकी सूचना दी। SDRF के सर्च अभियान में बाद एक युवक का शव निकलकर वही दूसरे युवक की तलाश जारी है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान सभी खारुन नदी में नहाने के लिए उतरे थे। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूब गए। डूबने वालों की पहचान अर्जुन यादव (18 वर्ष), निवासी नया रायपुर और भूपेश निवासी लाभांडी के रुप में हुई है।
एक युवक के शव को SDRF की टीम ने खारुन नदी से निकाला।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुजगहन थाना पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है। रविवार कोअंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है।एक युवक की डेड बॉडी मिली है। मौके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया कि एक युवक का शव निकाला गया है। और उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जाएगी। परिजनों को सूचना दी गई है। वही दूसरे युवक की तलाश जारी है।

SDRF टीम का सर्च ऑपरेशन जारी।