Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeदेशपिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला: घर...

पिता ने मां के सामने जुड़वा बेटियों को मार डाला: घर में पटक-पटककर की हत्या; 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए शव – Neem ka thana News


पिता ने 5 महीने की जुड़वा बेटियों को उनकी मां के सामने जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। हत्या के बाद दोनों बेटियों के शव घर से करीब 2 किलोमीटर दूर खाली प्लॉट में दफना दिए।

.

बच्चियों के मामा की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। गड्‌ढा खोदकर दोनों के शव निकाले। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीकर के नीमकाथाना इलाके का है।

ASP रोशन मीणा ने बताया- गुरुवार रात करीब 11:30 बजे मृत बच्चियों के मामा सुनील यादव का कोतवाली थाने में फोन आया था। उसने बताया कि बच्चियों के पिता ने उनकी हत्या कर शव कलेक्ट्रेट के पास एक जोहड़े में दफना दिए।

घटना की सूचना मिलते ही देर रात मैं, एसडीएम राजवीर यादव और FSL टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिए। मामले की जांच जारी है।

जहां पर बच्चियों को दफनाया था, वहां गड्‌ढा खुदवाकर पुलिस ने दोनों के शव निकाले।

पत्नी को पीटा, फिर बेटियों को मार डाला वार्ड नंबर-31 निवासी अनीता ने बताया- गुरुवार सुबह से ही घर में मामूली झगड़ा चल रहा था। दोपहर करीब 2:30 से 3 बजे के बीच पति अशोक कुमार ने पहले मेरे साथ मारपीट की। फिर दोनों बेटियों निधि और नव्या को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया।

घायल बच्चियों को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति और उसके परिजनों ने बच्चियों को दफना दिया। जहां बच्चियों को दफनाया, उसके ऊपर पत्थर और झाड़ियां रख दी।

अनीता ने बताया कि दोनों बच्चियों का जन्म 4 नवंबर 2024 को हुआ था।

गड्‌ढे में दफनाने के बाद आरोपी पिता और उसके परिजनों ने ऊपर पत्थर व झाड़ियां रख दी थी।

गड्‌ढे में दफनाने के बाद आरोपी पिता और उसके परिजनों ने ऊपर पत्थर व झाड़ियां रख दी थी।

शादी के बाद से कर रहा था प्रताड़ित बच्चियों के नाना ने बताया कि मेरी बेटी अनीता को उसका पति शादी के बाद से ही परेशान कर रहा था। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

कार्रवाई के दौरान घटना स्थल पर बैठी बच्चियों की मां।

कार्रवाई के दौरान घटना स्थल पर बैठी बच्चियों की मां।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular