Saturday, June 28, 2025
Saturday, June 28, 2025
Homeमध्य प्रदेशपिता-पुत्र ने प्रेमी की पीट-पीटकर की हत्या: खेत में बेटी मिलने...

पिता-पुत्र ने प्रेमी की पीट-पीटकर की हत्या: खेत में बेटी मिलने पहुंची थी प्रेमी से; कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजा – Jabalpur News



17 साल की किशोर की हत्या कर दी गई।

जबलपुर के भदनपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह एक 18 वर्षीय युवती से बातचीत करता था और चोरी-छिपे उससे मिलता भी था। यह घटना 16 मई की रात की है। गोसलपुर पुलिस ने मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई बार किशोर को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। लड़की को भी मना किया गया, पर वह भी नहीं मानी। हालात ऐसे बन गए कि उन्होंने कृणाल को लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला। 20 मई को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

खेत में मिला घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

कृणाल कटारे भदनपुर गांव का रहने वाला था। उसके खेत घर से कुछ ही दूरी पर हैं, जहां वह रोजाना रात में फसल की रखवाली करता था। 17 मई की सुबह कृणाल के बड़े पिता रवि कटारे खेत पहुंचे, तो उन्होंने उसे बेहोश हालत में पाया। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। तुरंत उसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 19 मई को उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पिता की मौत कोराेना से हो चुकी

कृणाल के पिता की 2021 में कोरोना से मृत्यु हो गई थी। पैतृक संपत्ति में उसे ढाई एकड़ जमीन मिली थी। शुरुआत में पुलिस को आशंका थी कि जमीन के विवाद के चलते उसकी हत्या की गई होगी। पुलिस ने गांव के 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की, लेकिन जब कृणाल के दोस्तों से बात की गई तो पता चला कि वह गांव की एक लड़की से प्रेम करता था और संभवतः उसकी हत्या की वजह यही प्रेम प्रसंग है।

लड़की के सिर में थी चोट,बोली-सीढ़ियों से गिर गई

पुलिस ने लड़की की तलाश की और जब उसके घर पहुंची तो देखा कि उसके चेहरे पर चोट और उंगलियों में सूजन थी। जब कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह सीढ़ियों से गिर गई थी और रोने लगी। उसी समय लड़की के पिता और भाई खेत से लौटे और पुलिस द्वारा पूछे जाने पर दोनों चुप रहे। लड़की शुरू में कुछ नहीं बोली, लेकिन बाद में उसने सच्चाई बता दी।

लड़की ने बताया कि 16 मई की रात वह कृणाल से मिलने खेत गई थी। तभी उसके पिता राजीव कुमार लोधी और भाई करण वहां पहुंच गए और गुस्से में कृणाल को लकड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लड़की ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। बाद में उसे घर लाकर धमकाया गया कि अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा।

चार साल पहले हुई थी दोस्ती

कृणाल और लड़की की दोस्ती लगभग चार साल पहले हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वे चोरी-छिपे मिलते थे। 16 मई की रात करीब 1 बजे लड़की के पिता की नींद खुली और उन्होंने देखा कि उनकी बेटी घर पर नहीं है। उन्होंने बेटे करण को उठाया और दोनों खेत की ओर गए, जहां उन्होंने बेटी और कृणाल को साथ देखा। गुस्से में आकर उन्होंने कृणाल को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया।

हत्या के बाद धमकी- मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा

कृणाल को अधमरी हालत में छोड़कर पिता-पुत्र लड़की को घर ले आए और धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो उसका हाल भी वैसा ही होगा। कृणाल को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दो दिन बाद उसकी मौत हो गई।

हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी बरामद

गोसलपुर पुलिस ने धारा 103, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस के इन अधिकारियों ने किया खुलासा

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से अंधा हत्याकांड था। शुरू में लग रहा था कि हत्या संपत्ति विवाद के कारण हुई है, लेकिन लड़की से पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया। इस केस का खुलासा करने में निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले, उपनिरीक्षक मनोज कुरील, प्रधान आरक्षक ब्रजेश मिश्रा, अजीत मिश्रा, आरक्षक राहुल पटेल, रविंद्र सिंह, अवधेश कुशवाह और शिवकुमार की अहम भूमिका रही।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular