Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराशिफलपितृ पक्ष में किस तिथि पर करें पितरों के लिए तर्पण? कैसे...

पितृ पक्ष में किस तिथि पर करें पितरों के लिए तर्पण? कैसे जानें उनकी तिथि, तारीख, पंडित जी ने बताया तरीका


पितृ पक्ष 15 या 16 दिनों का होता है. पितृ पक्ष का प्रारंभ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से होता है. पितृ पक्ष में पितरों के लिए तर्पण, दान, पिंडदान, श्राद्ध कर्म आदि करते हैं. पितृ पक्ष के सभी दिन पितरों की पूजा और तृप्ति के लिए होते हैं. इसमें आपको अपने नाराज पितरों को खुश करना चाहिए. जो लोग पितृ दोष से पीड़ित होते हैं, उनके लिए भी पितृ पक्ष महत्वपूर्ण होता है. वे इससे मुक्ति के लिए उपाय कर सकते हैं. अब सवाल य​ह है कि कोई अपने पितर के तर्पण के लिए तिथि कैसे पता करें? वह ति​थि पितृ पक्ष में किस तारीख को है? इसके बारे में कैसे जानें? काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं इन सभी सवालों का जवाब.

कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष 2024?
इस साल पितृ पक्ष का प्रारंभ 17 सितंबर मंगलवार से होने वाला है. 17 सितंबर को पितृ पक्ष की पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध है. पितृ पक्ष का समापन 2 अक्टूबर बुधवार को अमावस्या के दिन होगा. उस दिन श्राद्ध की अमावस्या होगी.

यह भी पढ़ें: अजा एकादशी पर बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, इस व्रत को रखने से आर्थिक संकट से मुक्ति समेत होंगे 5 फायदे

कैसे जानें पितरों की तिथि?
ज्योतिषाचार्य भट्ट का कहना है कि पितृ पक्ष में 16 तिथियां होती हैं, जो पूर्णिमा से अमावस्या तक हैं. जिस दिन किसी के पिता, माता, दादा, दादी, नाना या नानी का निधन होता है, उस दिन पंचांग के अनुसार कोई न कोई तिथि अवश्य होती है. उस दिन जो तिथि होगी जैसे प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया आदि, वही तिथि पितृ पक्ष में देखते हैं.

उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का निधन 4 फरवरी 2024 को हुआ था. उस दिन पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि थी. तो उस व्यक्ति के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि कर्म पितृ पक्ष में नवमी तिथि को किया जाएगा. यदि पूर्णिमा को निधन हुआ है तो पितृ पक्ष में पूर्णिमा​ तिथि पर तर्पण होगा.

हिंदी कैलेंडर में कृष्ण और शुक्ल दो पक्ष होते हैं, लेकिन तिथियां एक से 15 तक होती हैं. पितृ पक्ष में भी आपको 15 तिथियां और पूर्णिमा तिथि प्राप्त होती है.

पितृ पक्ष में तिथि की तारीख कैसे जानें?
ज्योतिषाचार्य भट्ट के अनुसार, हर साल के पितृ पक्ष के कैलेंडर में हर तिथि के लिए तारीख दिया होता है. इसके लिए आप चाहें तो पंचांग की मदद ले सकते हैं. पितृ पक्ष 2024 की कौन सी तिथि किस तारीख को है, इसे जानने के लिए नीचे दिए गए कैलेंडर को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किस दिन है हरतालिक तीज? रवि योग में होगी शिव-पार्वती पूजा, व्रती को मिलेगा मनचाहा वरदान! जानें शुभ मुहूर्त

पितृ पक्ष 2024 का कैलेंडर
17 सितंबर: पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर: प्रतिपदा श्राद्ध
19 सितंबर: द्वितीया श्राद्ध
20 सितंबर: तृतीया श्राद्ध
21 सितंबर: चतुर्थी श्राद्ध
22 सितंबर: पंचमी श्राद्ध
23 सितंबर: षष्ठी श्राद्ध, सप्तमी श्राद्ध
24 सितंबर: अष्टमी श्राद्ध
25 सितंबर: नवमी श्राद्ध
26 सितंबर: दशमी श्राद्ध
27 सितंबर: एकादशी श्राद्ध
29 सितंबर: द्वादशी श्राद्ध
30 सितंबर: त्रयोदशी श्राद्ध
1 अक्टूबर: चतुर्दशी श्राद्ध
2 अक्टूबर: अमावस्या श्राद्ध, सर्व पितृ अमावस्या

Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular