भोपाल के करोंद इलाके में मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते मंत्री विश्वास सारंग।
भोपाल के करोंद इलाके में मेट्रो के पिलर्स खड़े होते ही 4 महीने में बेरिकेड्स हटा दिए जाएंगे। इससे व्यापारी और राहगीरों की ट्रैफिक से जुड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। गुरुवार को करोंद चौराहे पर मेट्रो का निरीक्षण करने के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने मेट्रो
.
बता दें कि भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज सुभाषनगर से करोंद के बीच पिछले कई महीने से काम चल रहा है। मिट्टी की टेस्टिंग के बाद अब पिलर्स खड़े किए जाने लगे हैं। कुल 8.77 Km लाइन बिछाने में 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें 3.39 Km लंबा रूट अंडरग्राउंड रहेगा। करोंद इलाके में काम के चलते बेरिकेडिंग की गई है। इसके चलते लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं। यही कारण है कि गुरुवार को मंत्री सारंग को खुद मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने पूरे रूट का दौरा किया। वहीं, व्यापारी समेत आम लोगों से भी बात की।
मेट्रो के काम का निरीक्षण करते मंत्री विश्वास सारंग।
पांच विभाग के अधिकारी साथ मंत्री सारंग ने मेट्रो, नगर निगम, जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और पुलिस अफसरों के साथ दौरा किया। उन्होंने बताया, रहवासी और व्यापारियों को दिक्कतें थीं। इसलिए अफसरों से कहा है कि बेरिकेडिंग में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। मेट्रो कॉरपोरेशन टाइम लाइन के साथ कैलेंडर बनाए। पिलर्स ऊपर आते ही 4 महीने में पिलर्स हटा दें।
बेरिकेडिंग में हो रही दिक्कतें बता दें कि मेट्रो के पियर्स के कार्य के कारण की गई बेरिकेडिंग से आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। मंत्री सारंग ने ट्रैफिक के दबाव को कम करने डक्ट को तोड़ने के निर्देश दिए। डक्ट हटने से करोंद चौराहे के ट्रैफिक का दबाव कम होगा। वहीं, पथ विक्रेताओं को आगे शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने अफसर, व्यापारी और आम लोगों के साथ बैठक भी की।
अब समझें दूसरे फेज के 2 प्रोजेक्ट…
प्रोजेक्ट-1 : 650 करोड़ में 6 स्टेशन बनेंगे
- सुभाष नगर डिपो से करोंद तक के रूट में कुल 2 फेज में काम हो रहा है। कुल 8.77 Km में से 5.38 Km हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यूआरसी कंस्ट्रक्शन यह काम कर रही है। यही कंपनी सुभाष नगर, डीबी मॉल, एमपी नगर, केंद्रीय विद्यालय, आरकेएमपी, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस और एम्स स्टेशनों का काम भी कर रही है।
कब पूरा करना है
- साढ़े 3 साल में काम पूरा करने का टारगेट रहेगा। इसी अवधि में स्टेशन और ट्रैक बिछाया जाएगा।
इन 6 जगहों पर बनेंगे मेट्रो स्टेशन
- पुल बोगदा
- ऐशबाग
- सिंधी कॉलोनी
- डीआईजी बंगला
- कृषि उपज मंडी
- करोंद
प्रोजेक्ट-2: 890 करोड़ रुपए में अंडरग्राउंड रूट
- 8.77 Km के रूट में 3.39 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंड होगा। इसमें 2 मेट्रो स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन व नादरा बस स्टैंड भी रहेंगे। यह काम अलग कंपनी करेगी।
कब पूरा करना है
- काम शुरू होने के बाद साढ़े 3 साल में पूरा करने का टारगेट रहेगा। मेट्रो की दोनों लाइन का यह अकेला अंडरग्राउंड हिस्सा रहेगा।
यहां से अंडरग्राउंड गुजरेगी मेट्रो
- सुरंगें सिंधी कॉलोनी, ऐशबाग क्रॉसिंग से होती हुई भोपाल स्टेशन और नादरा बस स्टैंड को स्टेशनों के माध्यम से जोड़ेंगी।