मंच पर मौजूद अजय चौटाला व अन्य नेतागण।
हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिला के पिहोवा विधानसभा पहुंचे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने आज पिहोवा के चार गांव सैयाना खुर्द, गांव बोधनी, गांव गंगहेड़ी, गांव नानकपुरा का दौरा किया। इसी दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में इंटरनेशनल कबड्डी
.
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में ऐसा नहीं हुआ है। उन लोगों ने शराब पी रखी थी। वह किसी व्यक्ति के घर के बाहर जोर-जोर से गालियां दे रहे थे। उनके साथ वहां पर जो कुछ भी हुआ, वो वहां का स्थानीय इशू है। दुष्यंत चौटाला पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। हमले का दुष्यंत चौटाला से बहस करने के मामले में कुछ भी लेना-देना नहीं है।
सवाल-जवाब पर हुई थी बहस
गौरतलब है कि कैथल के गुहला में चुनाव प्रचार करने आए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ गांव के रहने वाले एक इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी को सवाल-जवाब किया। इस दौरान बहस हो गई। अगले ही दिन युवक व उसके भतीजे पर जानलेवा हमला हो गया। घायल हुए दोनों युवकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कैथल रेफर कर दिया।