कुरुक्षेत्र जिला के इस्माईलाबाद में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
साहिल पुरी निवासी मॉडल टाउन पिहोवा ने थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी पिहोवा में बीज पेस्टीसाइड की दुकान है। वह 11 नवम्बर को अपने जीजा अक्षय नंदा के साथ मोहन राणा के भतीजे अजय राणा की शादी में शांति फार्म मलिकपुर में गया हुआ था। वहां पर वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था और उनके साथ में एक अंकल बैठे थे। बातचीत के दौरान उसने अंकल को यार अंकल बोल दिया जो इस बात का वह बुरा मान गए। हालांकि युवक ने इस बात को लेकर अंकल से माफी मांग ली थी।
आरोपियों ने रास्ता रोक कर की गाली-गलौज
इसके बाद वह अपने जीजा के साथ खाना खाने चला गया और खाना खाकर जब वे दोनों पैलस के बाहर आ आए तो वहां मौन्टी राणा, उसका भाई व उसके अन्य साथी मौजूद थे। उक्त आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। युवक ने उनको समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन मोंटी राणा ने अपने हाथ में लिए बिन्डे से उसके मुहं पर वार किया। बिन्डा उसकी नाक पर लगा तथा अन्य ने भी उसके ऊपर हमला बोल दिया।
युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
युवक के जीजा ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। लोगों को आता देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वह मौके पर बेहोश हो गया। उसके जीजा ने उसे पिहोवा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में परिजनों ने उसे मिशन हॉस्पिटल पिहोवा में दाखिल करवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई अशोक कुमार कर रहे है।