Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeबिहारपीएम आवास में फिर घोटाला, वायरल वीडियो से खुली पोल: आवास...

पीएम आवास में फिर घोटाला, वायरल वीडियो से खुली पोल: आवास सहायक ने गरीब महिला से मांगे 500 रुपए, कर्ज लेकर चुकाई रकम – Jamui News


जमुई के नैयाडीह पंचायत में एक बार फिर पीएम आवास योजना की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए हैं। योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर आवास सहायक सच्चितानंद कुमार वर्मा का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

.

500 रुपये मांगे, महिला ने कर्ज लेकर दिए

नैयाडीह गांव वार्ड नंबर 6 की रहने वाली बेबी देवी ने योजना के तहत पक्का मकान पाने के लिए आवेदन किया था। बेबी देवी का कहना है कि उनके घर की स्थिति बहुत जर्जर है, इसलिए उन्होंने योजना में आवेदन दिया था। जांच के दौरान आवास सहायक उनके घर पहुंचे और नाम जोड़ने के बदले 500 रुपए की मांग की।

बेबी देवी के मुताबिक, उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्हें दूसरों से कर्ज लेना पड़ा। आरोप है कि वार्ड सदस्य शिला देवी के पति अशोक यादव ने भी वसूली में भूमिका निभाई और महिला पर दबाव बनाया।

गरीब महिला से घूस लेते अधिकारी की फोटो

पहले भी आया ऐसा मामला, डीएम का सख्त रुख

कुछ महीने पहले भी इसी प्रखंड के आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। उस वक्त डीएम अभिलाषा शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए गुंजन को बर्खास्त कर दिया था।

डीएम अभिलाषा शर्मा पहले ही चेतावनी दे चुकी हैं कि पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस ताजा मामले में भी प्रशासन की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि सच्चितानंद कुमार वर्मा पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।

नहीं थम रहा भ्रष्टाचार का सिलसिला

आम लोगों की उम्मीदों से जुड़ी योजना में इस तरह की वसूली ने प्रशासन और सिस्टम दोनों की पोल खोल दी है। लगातार सामने आ रहे ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर निगरानी के दावे कितने कारगर हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular