चित्रकूट के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवशणप्पा जीएन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि पीएम और सीएम आवास योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति में भूमि विवाद एक बड़ी अड़चन बनते जा रहे हैं। जिले
.
थाना और तहसील दिवस पर मामलों का निपटारा
बैठक में डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक को विवादित मामलों के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने थाना और तहसील दिवसों पर इन विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीएम ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों को तेजी से सुलझाया जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
सर्वेक्षण में सुधार की सख्त हिदायत
नए सर्वेक्षण में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए डीएम ने सख्त चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन में किसी भी गलती के लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सचिव और लेखपालों को निर्देशित किया गया कि वे लाभार्थियों की जमीन का सटीक चिन्हांकन करें और आधार कार्ड या जॉब कार्ड से संबंधित कोई भी गलती न होने दें।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
डीएम ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही बरती, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले भी कई अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। शिकायतों के निपटारे के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से पैसे मांगने जैसी शिकायतों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी और एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।