महाकुंभ की आपैचारिक शुरूआत करने आ रहे प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए संगम नोज पर तैयार हो रहा पंडाल।
प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधि विधान से पूजन करके महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री कुंभ कलश की स
.
त्रिवेणी पूजन के लिए पढ़े जाएंगे 21 मंत्र प्रधानमंत्री पावन संगम पर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ त्रिवेणी पूजन करेंगे। वह षोडशोपचार के साथ विधि से पूजा करेंगे। सबसे पहले कुंभाभिषेक होगा। इसके बाद पीएम कुंभ कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करेंगे। इस दौरान 21 मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारियल, चुनरी, केसरिया चंदन, रोली, अक्षत, सिंदूर, वस्त्र आदि अर्पित करेंगे। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए 12 राज्यों से पूजन सामग्री मंगाई गई है। केरल से नारियल, आंध्र प्रदेश के शेषाचलम पहाड़ से केसरिया चंदन मंगाया गया है। राजस्थान से चुनरी तो महाराष्ट्र से सिंदूर लाया गया है। धूप, दीप, नैवेद्य व रोली वाराणसी से मंगाई गई है। अक्षत के लिए मध्य प्रदेश से चावल और मीरजापुर, जौनपुर, भदोही से कई प्रकार के फूल मंगाए गए हैं। कर्नाटक से सुपारी व वाराणसी से विशेष रूप से पान मंगाया गया है। भोग में प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़ व जौनपुर की मिठाईयां शामिल की जाएंगी। कौशांबी से केला का पत्ता व तुलसी दल मंगाया गया है।
पीएम करेंगे प्रयागराज – वाराणसी रेल ट्रैक का ब्रिज का उद्घाटन महाकुंभ के पहले रेलवे की तरफ से प्रयागराज को वाराणसी से जोड़ने के लिए रेलवे ट्रैक का दोहरी करण का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री इस ट्रैक का उद्घाटन करेंगे। महाकुंभ के दौरान इस ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। ट्रैक दोहरीकरण के बाद प्रयागराज से वाराणसी के बीच ट्रेन की औसत रफ्तार 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी। आठ दिसंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इसका निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान इसका शुभारंभ करेंगे।