Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारपीएम की रैली की तैयारी का लिया जायजा: मंत्री प्रेम कुमार...

पीएम की रैली की तैयारी का लिया जायजा: मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- रैली भागलपुर से भी बड़ी और ऐतिहासिक होगी – Darbhanga News



दरभंगा में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे। वे मधुबनी जिले के भैरवस्थान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी का जायजा लेने आए। सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

.

मंत्री ने कहा कि यह रैली भागलपुर से भी बड़ी और ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बिहार और मिथिला पर विशेष कृपा रही है। इसी कारण भागलपुर के बाद अब मधुबनी के भैरव स्थान में पंचायती राज दिवस के मौके पर सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दूसरा एम्स दिया

प्रेम कुमार ने कहा कि 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी। प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत अब 5वें स्थान पर पहुंच गया है। अगले तीन वर्षों में देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दूसरा एम्स दिया है, जिसका निर्माण दरभंगा में होना है। मोदी खुद दरभंगा आकर एम्स का शिलान्यास कर चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular