शाजापुर में शनिवार को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्रसिद्ध हास्य शायर बेतकल्लुफ शाजापुरी को याद किया गया। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेंहदी ने कहा- ‘सिलसिला’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शायरों और साहित्यकारों को मंच प्रदान करना है। बेतक
.
शायर बेतकल्लुफ शाजापुरी को याद किया गया।
डॉ. जगदीश भावसार, अब्दुल समद और पंकज पलाश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शाजापुर के साहित्यकार चिंटू आगा ने बेतकल्लुफ शाजापुरी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बेतकल्लुफ का असली नाम रियाज़ आगा था। बचपन से ही उन्हें शायरी का शौक था। वे देशभर के मुशायरों में शाजापुर का प्रतिनिधित्व करते थे। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक अमन जादौन के सहयोग से किया गया।