पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को खंडवा में 278 मेगावॉट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का खजुराहो से वर्चुअली लोकार्पण किया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम एखंड में हुआ। पीएम ने जिले में 27 अटल ग्राम भवनों का भूमि पूजन भी किया, जिनकी लाग
.
कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा- विश्व स्तरीय 278 मेगावॉट ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट ओंकारेश्वर क्षेत्र की पावन भूमि पर बैक वाटर में लगाया गया हैं। ये परियोजना राष्ट्र के अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस प्लांट से प्रतिदिन लगभग 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। परियोजना पूर्ण होने पर विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट में से एक होगी।
सोलर फ्लोटिंग प्लांट से रोजाना 14 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।
पावर प्लांट से स्थानीय लोगों को मिला रोजगार
उन्होंने बताया कि करीब 1700 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस परियोजना का लाभ आमजन को भी हुआ है। पावर प्लांट के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। नई तकनीक सीखने का अवसर भी प्राप्त हुआ। आने वाले समय में इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान मांधाता विधायक नारायण पटेल और अन्य मौजूद थे।