मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मिथिलांचल के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन से मां जानकी की धरती पर विकास की गति तेज होने की उम्मीद जगी है।
.
बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रभांशु झा के अनुसार, पीएम मोदी मधुबनी एयरपोर्ट का शिलान्यास, मखाना बोर्ड का गठन और कोशी कैनाल के जीर्णोद्धार की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही पंचायती राज से जुड़ी कई योजनाओं का लोकार्पण भी प्रस्तावित है।
इसी जगह पर मोतिहारी एयरपोर्ट का पीएम करेंगे शिलान्यास
गांव-गांव में खुशी की लहर, रोजगार की आस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, ट्रैफिक, पेयजल व सुरक्षा की तैयारियों का खुद जायजा लिया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। लोगों की आवाजाही और पार्किंग की भी खास व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायतों में चहल-पहल है।

अगर कोई कंपनी या उद्योग यहां खुला तो युवाओं का पलायन रुकेगा। ये दौरा ऐतिहासिक हो सकता है।- रामविलास यादव, निवासी, मुकुंदपुर

पीएम मोदी के दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठक
उद्योग और समस्या के समाधान की जरूरत
मधुबनी की प्रमुख समस्याएं कई सालों से जस की तस हैं। यहां चीनी और जूट मिलें बंद पड़ी हैं। हर साल की बाढ़ और जल-जमाव की समस्या सामने आती है। भूमि विवाद और घटती कृषि उत्पादकता चिंता का विषय है। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा और नेपाल से व्यापारिक संबंध भी बड़ा मुद्दा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मखाना, जूट और गन्ना आधारित उद्योग लगते हैं, तो रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

पीएम मोदी के दौरे को लिए बनाया जा रहा भव्य पंडाल
विपक्ष का हमला- चुनाव से पहले जनता को “लॉलीपॉप”
कांग्रेस नेता मोहम्मद इम्तियाज उर्फ नूरानी ने दौरे को “चुनावी स्टंट” बताया। उन्होंने कहा, “पिछली बार भी वादे हुए थे, अब तक क्या बदला?” उन्होंने दो करोड़ रोजगार, नेपाल सीमा के मुद्दे और अधूरी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “अब जनता ठगी नहीं खाएगी।”