पीएम मोदी की उम्र, उनके कार्यकाल को ध्यान में रखकर तैयार की गई है पगड़ी।
राजकोट सहित सौराष्ट्र में पगड़ी का विशेष महत्व है। इस बीच, राजकोट में लूप वाली पगड़ी बनाने वाले एक कारीगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विशेष लूप वाली पगड़ी बनाई है। चूंकि प्रधानमंत्री की आयु 75 वर्ष है, इसलिए इस पगड़ी में 75 मीटर कपड़े का उ
.
वहीं, पीएम का कार्यकाल 10 वर्ष का हो गया है, इसलिए पगड़ी की चौड़ाई 10 फीट रखी गई है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी भारत के 16वें प्रधानमंत्री हैं, इसलिए पगड़ी की ऊंचाई 16 इंच रखी गई है। प्रधानमंत्री के लिए बनाई गई इस विशेष पगड़ी का वजन 25 किलोग्राम है।
लूप वाली इस स्पेशल पगड़ी में 75 मीटर कपड़े का उपयोग किया गया है।
ऐसी पगड़ी बनाना बहुत मुश्किल है राजकोट के बजरंगवाड़ी क्षेत्र में संजयराज पगड़ी नाम की दुकान के मालिक संजयभाई जेठवा ने प्रधानमंत्री के प्रति प्रेम के चलते यह विशेष लूप वाली पगड़ी तैयार की है। संजयभाई ने कहा कि राजकोट में बहुत कम कारीगर हैं, जो लूप वाली पगड़ियां बनाते हैं और मैं उनमें से एक हूं।
ऐसी पगड़ी बनाना बहुत कठिन है, लेकिन इसमें मेरा लंबा अनुभव हो गया है। मैं यह काम 10 साल से अधिक समय से कर रहा हूं। मेरा प्रधानमंत्री मोदी से विशेष लगाव है, इसलिए मैंने करीब 5 अन्य कारीगरों के साथ मिलकर एक विशेष लूप वाली पगड़ी बनाई है।

पगड़ी बनाने वाले राजकोट के कारीगर संजयभाई जेठवा।
11,000 रुपए की लागत में तैयार हुई दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में संजयभाई ने कहा कि इस पगड़ी में लगे 75 मीटर कपड़े की कीमत 7,500 रुपए है। वहीं, पगड़ी तैयार करने की कुल लागत 11,000 रुपए है। मैं इसे खुद अपने हाथों से पीएम को देना चाहता हूं। लेकिन, यह नहीं पता कि पीएम मोदी तक इसे कैसे पहुंचाया जाए। लेकिन, जब पीएम राजकोट आएंगे तो वे स्थानीय बीजेपी नेताओं से बात करके यह प्रयास करेंगे। तब तक मैं इस पगड़ी को अपनी दुकान में ही प्रदर्शनी के लिए रखूंगा।
महादेव को 45 अंगूठियों वाली पगड़ी अर्पित की थी प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह विशेष पगड़ी का ख्याल कैसे आया? इसके जवाब में संजयभाई ने कहा- मैं महादेव का भक्त हूं। आमतौर पर श्रावण माह के दौरान लोग भगवान शिव का अभिषेक बेलपत्र और दूध से करते हैं। लेकिन, पिछले श्रावण मास में मैंने महादेव के लिए एक विशेष पगड़ी बनाने का सोचा था।
मैंने 15 मीटर कपड़े का उपयोग करके भोलेनाथ के लिए 45 छल्लों वाली पगड़ी बनाई थी। यह पगड़ी राजकोट के ईश्वरीय महादेव मंदिर में चढ़ाई गई थी। इसी के बाद मुझे पीएम मोदी के लिए पगड़ी बनाने का विचार आया।