ये फोटो उसी विवादित धमकी भरी वीडियो से लिया गया है
‘लगता है आपने दुनिया की तारीख पढ़ी नहीं। याद रखना, हम तुम्हारा मुकाबला करेंगे, तुम्हें मुकाबला करके दिखाएंगे। यहां कोई भी मौत से नहीं डरता है। तो अगर आपने यह गलतफहमी पाल ली है कि मैं पाकिस्तान के ऊपर कोई एक्शन लेकर अपने हिंदू बेस को ऊपर उठाऊंगा, तो म
.
ये फोटो उसी विवादित धमकी भरी वीडियो से लिया गया है
अब सबसे पहले जानते हैं कि आज क्या हुआ
मोहम्मद इरशाद नाम के व्यक्ति ने 35 सेकंड का एक वीडियो फेसबुक पर शेयर कर, अपना पाकिस्तान प्रेम दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को ही धमकी दे डाली। वीडियो शेयर होते ही वह तेजी से वायरल हो गया। जिस पर हिन्दूवादी संगठनों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस से शिकायत की। हिमांशु पटेल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव, डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी ज़ोन बरेली, आईजी रेंज बरेली और बरेली पुलिस को टैग कर शिकायत की है।

ये फोटो उसी विवादित धमकी भरी वीडियो से लिया गया है
हिमांशु पटेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘बरेली में पाकिस्तानी समर्थक ने फेसबुक पर धमकी भरा वीडियो पोस्ट किया है। आरोपी युवक मोहम्मद इरशाद भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा वार्ड नंबर 4, नगर पंचायत धौंराटांडा का निवासी है। इस देशद्रोही को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।’वहीं पुलिस ने हिमांशु पटेल की पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये फोटो उसी विवादित धमकी भरी वीडियो से लिया गया है
पहलगांव में हुए हिंदुओं के नरसंहार के बाद मोदी को चेतावनी
गौरतलब है कि पहलगांव में हुए हिंदुओं के नरसंहार के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव है। पूरे देश में आक्रोश है। हर कोई पाकिस्तान से बदला लेने की सरकार से मांग कर रहा है। लेकिन ऐसे में कुछ पाकिस्तानी प्रेमी हिंदुस्तान में हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि ‘मोदी, पाकिस्तान पर हमले के बारे में मत सोचना, इस गलतफहमी में मत रहना, वरना हम झुकने वाले नहीं हैं।’