राम चंद्र सैनी | फतेहपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीएसी के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हेड कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना भोगलपुर मोड़ पर हुई। 12वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौर (55) और कॉन्स्टेबल सचिन पांडेय (45) सरकारी काम से खागा आए थे। शाम करीब 6 बजे वापसी के दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हेड कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खागा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर सुभाषधर द्विवेदी ने कॉन्स्टेबल सचिन पांडेय को मृत घोषित कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर किया गया।
कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हेड कॉन्स्टेबल के बेटे ज्ञानेंद्र सिंह को भी घटना की जानकारी दी गई है।