विदिशा में तीन दिन पहले एक दुकान में आग लग जाने से अपना सब कुछ खो चुके व्यापारी की मदद के लिए अब समाजसेवी आगे आ रहे है। उन्होंने अपनी तरफ से पीड़ित परिवार की मदद के साथ ही विदिशा के समाजसेवी संगठनों से पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की।
.
पीतलमिल चौराहे पर संकेत जैन की दुकान और घर पर आगजनी की घटना में उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया था। उनको लगभग तीन करोड़ का नुकसान हो गया । अब परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया । ऐसे में शहर के समाजसेवी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। शक्ति बस के संचालक तेजेंद्र सिंह बन्नू उनके निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने संकेत जैन को अपनी तरफ से 50 हजार रुपए की मदद की है। इसके बाद भाजपा नेता और व्यवसायी मनोज कटारे भी संकेत जैन के पास पहुंचें और उन्होंने भी 50 हजार रुपए की मदद अपनी तरफ से की है।
पीड़ित परिवार को पचास हजार रुपए की मदद करते हुए तेजेंद्र सिंह बन्नू।