फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से लगे पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश का उद्योग विभाग नई इंडस्ट्री को बुलाने के साथ इंडस्ट्री का डेल्टा हब बन चुके इस क्षेत्र में इ
.
प्रोजेक्ट के तहत पुरानी सड़कों को फिर से बनाना, छोटी सड़कों को चौड़ा करना, ड्रेनेज की सीसी (पक्की) लाइन डालना और पानी, बिजली सहित अन्य काम किए जाएंगे। मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने प्लानिंग का काम फोरट्रेस इन्फ्राकॉन लिमिटेड, मुंबई को सौंपा है। उद्योग विभाग यहां अलग-अलग चरणों में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर, फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग्स/यूटिलिटी, सिक्योरिटी और सौंदर्यीकरण पर काम करेगाा।
कॉमन फैसिलिटी सेंटर के साथ सीसीटीवी सर्विलांस बढ़ाया जाएगा
- सबसे ज्यादा फोकस सड़क, ड्रेनेज और बिजली पर है। बिजली की वर्तमान मांग को देखते हुए अभी की डिमांड के हिसाब से प्लानिंग कर उसे इसी साल अमल में
- लाया जाएगा।
- खराब सड़कों और सड़क किनारे ड्रेनेज का काम होना है।
- फुटपाथ के साथ पैडेस्ट्रियन एरिया को विकसित करना।
- रोड साइनेज और इंफॉर्मेटिव बोर्ड लगना हैं।
- ट्रकों की जो पार्किंग अभी सड़कों पर होती है, उसे मैनेज करना है। चौराहों पर हाईमास्ट का उपयोग अभी नहीं है, इसके लिए प्रावधान किए जाएंगे। छोटी सड़कें हैं, जहां ट्रैफिक के हिसाब से परेशानी आती है, उन्हें चौड़ा किया जाएगा।
- छोटे पुल-पुलिया की जहां जरूरत है, वह बनाए जाएंगे।
- ओवरहेड एचटी-एलटी लाइन शिफ्टिंग होगी। सॉलिड वेस्ट कलेक्शन और डिस्पोजल पर काम होगा।
- स्कॉडा एंड पब्लिक एड्रेस सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा।
- लोकल एरिया प्लान को भी रीप्लान किया जाएगा। एंट्री गेट बनेंगे। कुछ सेक्टर में प्लॉट लेवलिंग के काम होंगे।
- सड़कों के किनारे लैंड स्केपिंग और पौधारोपण होगा। सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
पहले बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की समस्याएं दूर करेंगे
^पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में रीडेवलपमेंट के साथ सौंदर्यीकरण और बिजली के साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सर्विलांस पर भी काम करेंगे। साल 2025 की प्रायोरिटी में यह हमारे लिए अहम है। – राजेश राठौर, कार्यकारी संचालक, एमपीआईडीसी