पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) के साइंस कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए अहम जानकारी है। बी.फार्मा, बीएससी, एंथ्रोपोलॉजी, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी जैसे विभिन्न साइंस विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम
.
पी.यू. के इन कोर्सों में दाखिले के लिए हर साल हजारों छात्र आवेदन करते हैं, लेकिन सीटें बेहद सीमित होती हैं। बी.फार्मा में जनरल कैटेगरी के लिए केवल 46 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि अन्य कोर्सों में भी सीटें कम हैं और प्रतियोगिता बेहद कड़ी होती है। सभी दाखिले सेंट्रल एंट्रेंस टेस्ट (CET UG) की मैरिट लिस्ट के आधार पर होंगे। इन कोर्सों में आवेदन कर सकते हैं वे छात्र जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स या बायोटेक्नोलॉजी विषय पढ़े हों। एप्लिकेशन फीस
जनरल कैटेगरी: 2710 रुपए
एससी कैटेगरी: 1355 रुपए
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक छात्र cetug.puchd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CET क्लियर करने के बाद छात्रों को चंडीगढ़, लुधियाना, होशियारपुर और मुक्तसर कैंपस में रैंक के आधार पर कोर्स और कॉलेज अलॉट किया जाएगा।
साइंस कोर्सों में करियर की असीम संभावनाएं
- बी.फार्मा के बाद छात्र दवा निर्माण, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, ड्रग इंस्पेक्टर, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और टीचिंग में जा सकते हैं।
- मैथेमेटिक्स से स्नातक छात्र स्टेटिस्टिशियन, फाइनेंशियल एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट और टीचर बन सकते हैं।
- कैमिस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी जैसे विषयों में भी रिसर्च और शिक्षण क्षेत्र में उज्ज्वल करियर विकल्प मौजूद हैं।