पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो था। उसी दौरान स्टेज के पीछे मारपीट शुरू हो गई। जब तक पुलिस वहां पहुंची, हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। इसके बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान
.
अस्पताल में दाखिल घायल स्टूडेंट।
काफी ताकत में थी भीड़
शुक्रवार को मासूम शर्मा का शो देखने के लिए पीयू में दोपहर से ही स्टूडेंट्स व अन्य लोग पहुंचने लगे थे।
मासूम शर्मा देर शाम पीयू पहुंचे, जहां उन्होंने ‘जितने भी बैठे मेरे गेल्या गाड़ी में’, ‘ये संत महात्मा कोन्या’, ‘ये चंबल के डाकू से’ जैसे गाने गाए, तो स्टूडेंट्स चीखते हुए नाचने लगे।

पीयू में मासूम शो में नाचते स्टूडेंट्स।
इसी दौरान स्टेज के पीछे झगड़ा शुरू हो गया। लाउडस्पीकर की आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब जख्मी आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा, तब जाकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे, और फिर पुलिस मौके पर पहुंची।

मासूम शर्मा।
पुलिस की तैनाती फिर भी कत्ल
वहीं पीयू ABVP के प्रेजीडेंट परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि वे इसे लेकर धरना देंगे, क्योंकि बाहरी लोग पीयू में दाखिल कैसे हो जाते हैं, जबकि पुलिस व पीयू सिक्योरिटी की इतनी सुरक्षा होती है?
शो के चलते पीयू के सभी गेट और अंदर पुलिस फोर्स तैनात थी, फिर भी झगड़ा हुआ और एक स्टूडेंट की मौत हो गई।